Thursday, July 29, 2010

दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 (3)



काम अधूरा है  या भ्रष्टाचार हो रहा है इन सब बातों से अब कुछ नहीं होने वाला है केवल देश की इज्जत को बरकरार रखने के जुनून से हमें इस काम को पूर्णता प्रदान करनी है | 


क्या आपको यह नहीं लगता कि इस वक़्त अन्य मामलों को न उठाते हुए केवल खेलों की सफलता के लिए सुझावों की लंबी कतार की आवश्यकता है, "अपने देश की शान बनना बड़े गौरव की बात" |


||जय भारत ||

भारतियों और भारत के लिए गौरव की बात :-
ओमुंग कुमार अपनी कला के प्रदर्शन से भारत को दुनिया के सामने एक बार फिर चर्चा में लाने और देश को गौरवशाली बनाने के लिए प्रयासरत हैं


ओमुंग कुमार एक कला निर्देशक (Art Director) है जो पर्यटक गंतव्य स्थान के लिए डिजाइन टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, वे अब राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) 2010 के स्वागत और समापन समारोह के लिए तैयार है.


ओमुंग कुमार का कहना है कि इस दौरान जो सामग्री इस्तेमाल होगी वह असमान्य होगी, और कुछ ऐसा होगा कि सभी चकित रह जायेंगे | जिससे सारी दुनिया प्रभावित होगी


इस समारोह में शुरू से अंत तक भारतीयता की छवि दिखाई देगी,


मैं हरीश कुमार तेवतिया अपनी और अपने भारतीयों भाईयों की तरफ से ओमुंग जी का शुक्र गुजार हूँ और प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें कामयाबी हासिल हो.


अंत में एक निवेदन:-
सरकारी कर्मचारियों, नेताओं और एजेंसियों के साथ साथ नागरिको को भी देश की छवि के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर रहना चाहिए |


जय हिन्द |

Wednesday, July 28, 2010

दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 (2)

अतिथि देवो भवः

ये तो सभी को पता होगा ही....(अतिथि देवो भवः)...पर अब हमे पूरी दुनिया को इसका मतलब भी बताना है.........और दिखाना है की हम भारतीय अपनी संस्कृति का कितना अनुसरण करते हैं.

हरीश जी आप को मैं तहे दिल से शुक्रिया करता ही की आपने अपने इस ब्लॉग के जरिये हम सभी को सही दिशा दिखाई है और मैं आशा करता हूँ की सभी ब्लॉगर सदस्य भी आपके इस ब्लॉग को पड़ने के बाद कोशिश करेंगे की दिल्ली सरकार की सहायता करे !

दिल्ली वासियों से अनुरोध है कि सरकार के कार्य में बाधा उत्पन्न न करे और अन्य मामलों को छोड़कर इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करें, हमें प्रतिदिन के समाचारों से ज्ञात हो रहा है की हमारे पास वक्त की कमी है और काम अभी अधुरा है, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हरनी है क्योंकि पिक्चर अबी बाकि है मेरे दोस्त. 

सरकार, एजेंसियों और कर्मचारियों से निवेदन है कि भारतीय साख को बनाये रखने के लिए उचित और निपुण कार्य करें.
जय भारत!!  
 



Tuesday, July 27, 2010

दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 (1)

भारत में बहुत महत्वपूर्ण और प्रशंशिय खेलों का आयोजन हो रहा है (दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010). भारत की छवि को हमें और बेहतरीन तरह से दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के इस अवसर को उपयोग करना चाहिए.


सन्देश:

प्रत्येक नागरिक को सभी की सहायता करनी होगी और रक्षक पुलिस कर्मियों को बेकार की उलझनों में न फंसाकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उनकी सहायता करनी होगी जिससे वे अपने कार्य को सावधानी से कर सके.

भारतीय नागरिकों का यह फर्ज है कि अपने देश में होने वाली अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में सरकार के द्वारा जारी किये गए निर्देशों का पालन करें.

महत्वपूर्ण कार्य, असाधारण गतिविधियों की सूचना सुरक्षा एजेंसियों तक पहुँचाना, जिससे सुरक्षा बनी रहे.

व्यवहार नरम रखना है जिससे विदेशी नागरिकों के सामने प्रत्येक भारतीय की एक बेहतरीन छवि बने.

यातायात के नियमों का पालन सर्वोपरि होना चाहिए, जिससे रास्तों में अवरोध उत्पन्न ना हो.

दिल्ली नगर निगम और एन.डी.एम.सी.विभाग के कर्मचारियों को अपने कार्यों में निपुणता का प्रदर्शन करना होगा (जगह - जगह पर पानी न भरा हो, सफाई और इत्यादि).


कर्मचारियों के साथ साथ नागरिको को भी देश की छवि के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर रहना चाहिए.